Header

❖ सुविचार :- “अपने ज्ञान को साझा करना, यह एक तरह से अमरत्व को प्राप्त करने जैसा है”- दलाई लामा

Friday, 13 October 2023

#आज की कहानी

 #लक्ष्य की प्राप्ति#


एक लड़के ने एक बार एक बहुत ही धनवान व्यक्ति को देखकर धनवान बनने का निश्चय किया। वह धन कमाने के लिए कई दिनों तक मेहनत कर धन कमाने के पीछे पड़ा रहा और बहुत सारा पैसा कमा लिया। इसी बीच उसकी मुलाकात एक विद्वान से हो गई। विद्वान के ऐश्वर्य को देखकर वह आश्चर्यचकित हो गया और अब उसने विद्वान बंनने का निश्चय कर लिया और अगले ही दिन से धन कमाने को छोड़कर पढने-लिखने में लग गया। वह अभी अक्षर ज्ञान ही सिख पाया था, की इसी बीच उसकी मुलाकात एक संगीतज्ञ से हो गई। उसको संगीत में अधिक आकर्षण दिखाई दिया, इसीलिए उसी दिन से उसने पढाई बंद कर दी और संगीत सिखने में लग गया।


इसी तरह काफी उम्र बित गई, न वह धनी हो सका ना विद्वान और ना ही एक अच्छा संगीतज्ञ बन पाया। तब उसे बड़ा दुख हुआ। एक दिन उसकी मुलाकात एक बहुत बड़े महात्मा से हुई। उसने महात्मन को अपने दुःख का कारण बताया। महात्मा ने उसकी परेशानी सुनी और मुस्कुराकर बोले, “बेटा, दुनिया बड़ी ही चिकनी है, जहाँ भी जाओगे कोई ना कोई आकर्षण ज़रूर दिखाई देगा। एक निश्चय कर लो और फिर जीते जी उसी पर अमल करते रहो तो तुम्हें सफलता की प्राप्ति अवश्य हो जाएगी, नहीं तो दुनियां के झमेलों में यूँ ही चक्कर खाते रहोगे। बार-बार रूचि बदलते रहने से कोई भी उन्नत्ति नहीं कर पाओगे।”


युवक महात्मा की बात को समझ गया और एक लक्ष्य निश्चित कर उसी का अभ्यास करने लगा।


शिक्षा:-

उपर्युक्त प्रसंग से हमें यह शिक्षा मिलती हैं कि हम जिस भी कार्य को करें, पूरे तन और मन से से एकाग्रचित होकर करें, बार-बार इधर-उधर भटकने से बेहतर यही की एक जगह टिककर मेहनत की जाएं, तभी सफलता प्राप्त की जा सकती हैं।

Thursday, 5 October 2023

Reader of the Month September 2023

 Reader of the Month September 2023


Class – VI Indrajit Roy

Class – VII Kartikeya Chouhan

Class – VIII Aron Tripura

Class – IX Dyritasman Das

Class – X Jahnavi Chouhan

Class – XI Aakash Kumar Jha


Sunday, 1 October 2023

# स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा

स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान

 केंद्रीय विद्यालय पानीसागर  में प्राचार्या श्रीमती गायत्री कमान के मार्गदर्शन में एक तारीख, एक घंटा कार्यक्रम को सफल बानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान ।
हम बच्चों ने ठाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।
सभी बच्चे  स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से आवासीय परिसर  तक गए और 

पर्यावरण के दुश्मन तीन,
पन्नी, पाउच,पॉलिथिन ।

नारा लगाते हुए  प्राचार्य महोदया श्रीमती गायत्री कमान , श्री पारितोष दास, श्री सचिन साहू एवं समस्त शिक्षक साथीयो  ने बच्चों को साथ पूर्ण उत्साह से आवासीय परिसर के सीमित भाग को स्वच्छ बनाने में  श्रमदान किया । वापस आने पर बच्चों ने साबुन से हाथ साफ किए ।

#समय की कीमत

समय की कीमत समय अनमोल है। जो समय का महत्व जानते हैं, वे पल-पल समय का सदुपयोग करते हैं। इससे संसार में किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। यह ...