स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान
केंद्रीय विद्यालय पानीसागर में प्राचार्या श्रीमती गायत्री कमान के मार्गदर्शन में एक तारीख, एक घंटा कार्यक्रम को सफल बानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान ।
हम बच्चों ने ठाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।
सभी बच्चे स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से आवासीय परिसर तक गए और
पर्यावरण के दुश्मन तीन,
पन्नी, पाउच,पॉलिथिन ।