Header

❖ सुविचार :- “अपने ज्ञान को साझा करना, यह एक तरह से अमरत्व को प्राप्त करने जैसा है”- दलाई लामा

Sunday, 1 October 2023

# स्वच्छता ही सेवा एक तारीख एक घंटा

स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान

 केंद्रीय विद्यालय पानीसागर  में प्राचार्या श्रीमती गायत्री कमान के मार्गदर्शन में एक तारीख, एक घंटा कार्यक्रम को सफल बानने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
स्वच्छता अभियान, हमारा स्वाभिमान ।
हम बच्चों ने ठाना है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।
सभी बच्चे  स्वच्छता से संबंधित नारे लगाते हुए विद्यालय परिसर से आवासीय परिसर  तक गए और 

पर्यावरण के दुश्मन तीन,
पन्नी, पाउच,पॉलिथिन ।

नारा लगाते हुए  प्राचार्य महोदया श्रीमती गायत्री कमान , श्री पारितोष दास, श्री सचिन साहू एवं समस्त शिक्षक साथीयो  ने बच्चों को साथ पूर्ण उत्साह से आवासीय परिसर के सीमित भाग को स्वच्छ बनाने में  श्रमदान किया । वापस आने पर बच्चों ने साबुन से हाथ साफ किए ।

#समय की कीमत

समय की कीमत समय अनमोल है। जो समय का महत्व जानते हैं, वे पल-पल समय का सदुपयोग करते हैं। इससे संसार में किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है। यह ...