पुस्तकोपहार - उत्सव
दिनांक 27/03/2024 को विद्यालय पुस्तकालय में पुस्त्कोपहार का आयोजन प्रभारी प्राचार्या श्री मति गायत्री कमान के दिशानिर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ | पुस्तक उपहार देना एक बहुत ही सुंदर और महत्वपूर्ण कार्य है। यह दूसरों को ज्ञान, संवेदनशीलता, और सोच की गहराई तक पहुंचने का माध्यम होता है। इससे न केवल उन्हें एक अच्छी किताब का आनंद मिलता है, बल्कि उनकी प्रतिभा और ज्ञान को बढ़ावा मिलता है।