अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस : मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम व संस्कृति की सजीव संवाहक होती है। यह व्यक्तित्व के निर्माण,विकास और उसकी सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान बनाती है। यह दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है।
आज विद्यालय परिसर में माननीय प्राचार्य महोदय की निर्देसन में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया |
International Mother Language Day: Mother's tongue is a powerful medium of expression and a living conductor of culture. It forms the formation, development of personality and its social and cultural identity. This day inspires us to stay connected with our cultural heritage.
Today, International Mother Language Day was organized on the school premises under the direction of the Honorable Principal.